प्रांतीय वॉच

23 सितम्बर से 29 सितम्बर तक होगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन 

Share this
बच्चो को खिलाई जायेगी कृमि नाशक गोली 

केशकाल : कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार जिले में 23 से 30 सितम्बर तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देश अनुसार जिले मंे 2.90 हजार बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाने का लक्ष्य रखा गया है इसके तहत राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम में 01 से 19 साल के बच्चों को आॅगनबाड़ी, एवं मितानिन कार्यकर्ताओं के माध्यम से एल्बेंडाजोल की गोली घर घर जाकर खिलाई जायेगी ज्ञात हो कि घातक कोरोना महामारी को देखते हुए पूर्ण सतर्कता बरतते हुए राज्य शासन द्वारा बच्चों को गोली खिलाने के निर्देश दिये गये है। कृमि मुक्ति दिवस अभियान की शुरूवात 22 सितम्बर को स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा आॅनलाइन किया गया था इस क्रम में 23 सितम्बर को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. टी आर कुंवर द्वारा नगर से लगे उपस्वास्थ्य केन्द्र जोन्दरापदर में विधिवत बच्चों को कृमि नाशक गोली खिलाकर अभियान का श्री गणेश किया गया  इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान का मुल उद्देश्य बच्चों में होने वाली खुन की कमी (एनिमिया), कमजोरी, एवं कुपोषण की रोकथाम करना है कृमि संक्रमण से बचाव के लिए शौचालय का उपयोग, व्यक्तिगत सफाई, स्वच्छ पेय जल का उपयोग, ढकी हुई खाने पीने की सामग्रियों का सेवन जरूरी है इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस अभियान हेतु जिला स्तर एवं ब्लाक स्तर पर समस्त आवश्यक तैयारिया कर ली गई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *