लखनपुर : क्षेत्र में 3-4 दिनों से हो रहे लगातार बारिश से 22 सितंबर की रात ग्राम पंचायत परशोडी कला में एक ग्रामीण की मकान ढहने से लाखों रुपए की क्षति हुई है मिली जानकारी के मुताबिक लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत परसोली कला में कुंभराम राजवाड़े पिता धनीराम राजवाड़े के 22 सितंबर की रात बारिश से घर जाने से घर में रखा हुआ खाने-पीने तथा उपयोग में आने वाले सामान सहित 50 कुंटल धान की क्षति हुई है। कुंभ राम के द्वारा शासन प्रशासन से क्षतिपूर्ति की मांग की गई है
लगातार हो रहे बारिश से ग्रामीण के मकान ढहने से लाखों रुपए की हुई क्षति

