प्रांतीय वॉच

बलरामपुर जिले में संगठनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने अध्यक्ष के उपस्थिति में बैठक सम्पन्न

Share this
बलरामपुर : बलरामपुर जिले में संगठनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने के मद्देनजर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने राजपुर में जिले भर के युवक कांग्रेस पदाधिकारीयों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक ली बैठक में युवक कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता को हटाकर नगर पंचायत कुसमी के पूर्व अध्यक्ष को एल्डरमैन बनाए जाने के संबंध में भी चर्चा की गई, बैठक में युवक कांग्रेस के अध्यक्ष मुजस्सम नजर ने व्यक्त किया कि युवाओं को पार्टी में महत्व मिले।
जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के लिए हर कार्यकर्ता महत्वपूर्ण है चाहे वह पार्टी में पदाधिकारी हो अथवा ना हो हर कार्यकर्ता सम्माननीय है और ऐसे सभी कार्यकर्ताओं को जिन्होंने पार्टी को संघर्ष के दिनों में साथ दिया है या फिर वक्त दिया है उन्हें अनदेखा नहीं किया जाएगा परंतु संगठन में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी संगठन सर्वोपरि है, युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता को हटाकर पूर्व अध्यक्ष को एल्डरमैन बनाए जाने पर अपनी बात रखते हुए अध्यक्ष महोदय ने कहा कि सबको सही जगह और पर्याप्त सम्मान मिलेगा सब्र रखें, धैर्य रखें। उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने संगठन के प्रति अपनी निष्ठा बनाए रखने और संगठन के निर्णय से संतुष्ट होते हुए व्यक्त किया कि वे हर परिस्थिति में संगठन के साथ हैं और संगठन के साथ मिलकर काम करेंगे। आज की बैठक में विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता वरिष्ठ कांग्रेस की सुरेश सोनी एवं युवक कांग्रेस के सामरी विधानसभा अध्यक्ष नीरज तिवारी, फरीद खान, सोनू अली उपाध्यक्ष युवक कांग्रेस,सैफ अली महासचिव युवा कांग्रेस राजन खान जिला संयोजक एनएसयूआई,सद्दाम खान संयोजक सोशल मीडिया, बालेश्वर, मिथिलेश गुप्ता मोहसिन, धर्मेंद्र खाखा,  महफूज आलम, संतोष सोनी एवं अन्य कार्यकर्ता गण मौजूद थे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *