प्रांतीय वॉच

वार्ड की समस्याओ से रूबरू होकर सख्त हुई महापौर जानकी काट्जू

Share this
  • सफाई कर्मियो की अनुपस्थिति बन रही वार्डो में गंदगी का कारण
रायगढ़:  नगर निगम रायगढ़ की सक्रिय महापौर जानकी काट्जू ने वार्डो का सघन निरीक्षण कर पार्षदों से मुलाकात कर वार्ड की समस्याओं को जाना जिसमें अधिकतर शिकायतें सफाई कर्मियों की कमी बताई गई।
 ज्ञात हो कि आज मंगलवार को नगर पालिक निगम की सक्रिय महापौर जानकी अमृत काटजू ने वार्डों में लगातार आ रही शिकायतों को संज्ञान में लेकर आज प्रातः निरीक्षण करने निकले। वार्ड 33 ,42 एवम 27 के पार्षदों से मुलाकात कर समस्याओं की जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि सफाई कर्मी जिनकी ड्यूटी वार्डो में लगाई गई है अधिकतर अवकाश में रहते हैं वार्ड 33 के पार्षद नीलम रंजू संजय ने बताया कि सफाई हेतु एक कर्मचारी बढ़ाया गया था जो 15 से 20 दिन से नहीं आ रहे हैं बाकी लोग भी छुट्टी मारते हैं जिससे सफाई व्यवस्था नहीं हो पाती।सड़क की स्थिति भी बदतर हो गई है महापौर जी ने मरम्मत हेतु स्वीकृति दी है।
 वहीं वार्ड 42 के पार्षद रंजीत राघवन ने भी सफाई कर्मी के छुट्टी मारने की वजह से सफाई में कमी बताई साथ ही एक घर के दीवाल से ट्रांसफार्मर  से 11 केवी की विद्युत लाइन को हटवाने मांग किया गया है जिसके कारण बड़ी दुर्घटनाओं की संभावना बनी हुई है ।
वार्ड 27 की पार्षद संजना शर्मा ने बताया कि उनके वार्ड में सफाई कर्मी की अनुपस्थिति की वजह से वार्ड में गंदगी का ढेर होता जा रहे हैं महापौर जी से व्यवस्था सुधारने मांग की गई है महापौर ने बताया कि निरीक्षण दौरान सफाई दरोगा एवं सुपरवाइजर को सफाई व्यवस्था सही एवम नियमित करने तथा डायरी मेंटेन करने कहा गया है यदि समस्या का समाधान कल से नहीं होगा तो सभी पर कार्यवाही की जाएगी।वही वार्ड 33 में सड़क मरम्मत हेतु स्वीकृति दी गई।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *