- वार्ड पार्षदों के शिकायतों पर महापौर हुई सक्रिय
रायगढ़ : नगर निगम रायगढ़ की सक्रिय महापौर जानकी काट्जू ने वार्डो का सघन निरीक्षण कर पार्षदों से मुलाकात कर वार्ड की समस्याओं को जाना जिसमें अधिकतर शिकायतें सफाई कर्मियों की कमी बताई गई। ज्ञात हो कि आज बुधवार को नगर पालिक निगम की सक्रिय महापौर जानकी अमृत काटजू ने वार्डों में लगातार आ रही शिकायतों को संज्ञान में लेकर आज प्रातः निरीक्षण करने निकले। वार्ड 45 एवम 41 के पार्षदों से मुलाकात कर समस्याओं की जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि सफाई कर्मी जिनकी ड्यूटी वार्डो में लगाई गई है अधिकतर अवकाश में रहते हैं वार्ड 45 के पार्षद नारायण पटेल ने बताया कि हमारे वार्ड में सफाई कामगार के अनुपस्थिति के कारण वार्ड की हालत बद्दतर हो गई है,मैने कई बार शिकायत की है आज महापौर जी ने सफाई कामगार को समझाइस भी दी हैं।साथ ही डायरी मेंटेन करने कहा। वहीं वार्ड 41 के पार्षद शांति सिदार एवम नवनियुक्त एल्डरमेन चंद्रेशेखर चौधरी ने भी सफाई कर्मी के छुट्टी मारने की वजह से सफाई में कमी बताई साथ ही 1 सफाई कर्मी को बार बार अनुपस्थिति की समझाइस देने के बाद भी बाज नही आने पर हटा दिया गया। महापौर ने बताया कि वार्ड 45 एवम 41 का निरीक्षण किये।उस दौरान सफाई दरोगा एवं सुपरवाइजर को सफाई व्यवस्था सही एवम नियमित करने तथा डायरी मेंटेन करने कहा गया ।
निरीक्षण दौरान एम आई सी सदस्य कमल पटेल,नगर कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव ,अमृत काट्जू शामिल रहे।