प्रांतीय वॉच

हथबंध में सात जगहों का अवैध कब्जा निर्माण दुकान को तहसीलदार के उपस्थिति में हटाया

Share this
सिमगा: विकासखंड के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत हथबंद जहां पर आज ग्राम पंचायत हथबंद के द्वारा अतिक्रमण को हटाया गया जिसमें ग्राम पंचायत के मुखिया विद्या संजय वर्मा ने बताया कि हम ग्राम पंचायत हथबंद में जब से नवनिर्वाचित सरपंच के रूप में नियुक्त हुए हैं तभी हम कोटवार को बुलवाकर ग्राम पंचायत हथबंद में मुनियादी करवा दिए थे कि हमारे ग्राम पंचायत में कोई भी अतिक्रमण या अवैध कब्जा ना करें जिसको अमल करते हुए हमने हमारे कार्यकाल में जो बना था उसे हमने ग्राम पंचायत में बैठक करके उसको सूचना दिए सूचना एक बार दो बार नहीं तीन तीन बार दिया गया जिसमें सात लोगों का अवैध कब्जा था सूचना का जवाब डेढ़ महीने से नहीं आया जिस कारण से हमने सिमगा तहसील में इसकी सूचना दिए मगर अवैध कब्जाधारियों ने इस बात की समीक्षा ही नहीं की और जवाब भी नहीं दिया जिसके कारण मंगलवार के दिन अधिकारियों ने समय दिया कि वहां का अवैध कब्जा हटवाया जाएगा। आज ग्राम पंचायत के निर्देश का पालन नहीं करने और अपनी मनमानी करने के कारण आज सात लोगों का अवैध कब्जा हटवाया गया।हालांकि अतिक्रमण हटाने के वक्त में  काफी  मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि हथबंद ग्राम पंचायत में आज पहली बार अतिक्रमण नहीं हटा ऐसे कई बार  आला अधिकारियों के द्वारा वहां से अतिक्रमण हटाया गया है  क्योंकि हथबंद ग्राम पंचायत में  काफी सारे लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। सिमगा नायब तहसीलदार यशवंत राय ने बताया कि  ग्राम पंचायत हथबंद  में लगातार अतिक्रमण होने की शिकायत मिल रही थी और पंचायत से सात लोगों को नोटिस भी दिया गया था अतिक्रमण के संबंध में जो सात लोग व्यवसायिक दृष्टि से अतिक्रमण किए थे उन्हीं लोगों  का अतिक्रमण हटाया गया है किसी का मकान नहीं हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के समय में  अतिक्रमण किए हुए लोगों और ग्राम पंचायत के ग्रामीणों के द्वारा भी  ग्राम पंचायत के  सरपंच प्रतिनिधि संजय वर्मा  और अधिकारियों के साथ लोगों की काफी कहासुनी  हुई  मगर  अतिक्रमण  जिसे  हटवाने के उद्देश्य से  आज  ग्राम पंचायत के  सरपंच प्रतिनिधि  आला अधिकारियों के साथ खड़े थे वह कार्य को पूरा करने में जैसे तैसे सफल हुए अतिक्रमण हटाने के समय लोगों में काफी आक्रोश भी था और चिल्लाने के साथ-साथ नोकझोंक भी करते हुए भी लोगबाग वहां दिखे।अतिक्रमण स्थान पर मुख्य रूप सिमगा तहसीलदार हरिशंकर पैकरा, नायब तहसीलदार यशवंत राय,  राजस्व विभाग के अमला, आर आई, पटवारी, सरपंच प्रतिनिधि संजय वर्मा ,ग्राम पंचायत हथबंध सचिव, तहसील कर्मचारीगण, पुलिस चौकी  हथबंध, ग्राम कोटवार, तहसील स्टाफ और अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *