प्रांतीय वॉच

हॉलमार्किंग की अनिवार्यता को किया जाए स्थगित – हरख

Share this
  • रायपुर सराफा एसोसिएशन ने लिखा केंद्रीय उपभोक्ता मामला मंत्री को पत्र

रायपुर। कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण जहां पूरे देश में अर्थव्यवस्था की गति धीमी पड़ गई है जिसका असर सराफा व्यावसाय करने वाले कारोबारियों को भी हुआ है। केंद्रीय सरकार द्वारा हॉलमार्किंग की अनिर्वायता को लागू करने जा रही है उसे स्थगित किया जाए। क्योंकि व्यावसाय नही होने के कारण रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान को पत्र लिखकर हॉलमार्किंग की अनिवार्यता को कुछ समय के लिए स्थगित करने की मांग की है। रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने केंद्रीय मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि पूर देश में आर्थिक एवं व्यवसायिक गतिविधियां कोरोना संक्रमण के चलते पूरी तरह से प्रभावित हो गई है। कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए सराफा व्यवसाय भी अत्यधिक प्रभावित हो रहा है और आगे व्यवसाय को पुन: पूर्ववत स्थिति में लाने के लिए उन्हें काफी लंबा समय लग सकता है। केंद्रीय मंत्री से अनुरोध है कि देश में जो सोने के गहनों में हालमार्किंग की अनिवार्यता लागू की जा रही है उसे वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कुछ समय के लिए स्थगित किया जाना चाहिए ताकि जब तक व्यावसाय पूरी तरह से सामान्य परिस्थिति में न आ जाए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *