बलरामपुर: जिले के राजपुर जनपद के ग्राम पंचायत डकवा में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण के दौरान आम ग्रामीण लोगों को छोटी-मोटी बीमारियों के इलाज के लिए काफी परेशानी उठानी पडती थी, और क्षेत्र के लोगों को अब सामान्य बीमारियों के लिए बरियों तक जाना नहीं पड़ेगा और सामान्य बीमारियों का दवा-ईलाज के अलावा ग्रामीणों को टीकाकरण और अन्य परेशानियों का समाधान अपने गांव में ही हो सकेगा।
छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंह देव लोगों के स्वास्थ्य के प्रति बेहद संवेदनशील हैं और उनकी इच्छा है कि गांव गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाया जाए।
इस अवसर पर आभार प्रदर्शन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियों के चिकित्सक डॉ साहु ने किया। उप स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेश सोनी सरपंच ग्राम पंचायत डकवा श्री बाल साय, पूर्व सरपंच रामकुमार, प्रफुल्ल राम सचिव स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका एवं मितानिन विष्णु अग्रवाल मौजूद थे।