प्रांतीय वॉच

10 दिव्यांगों को कलेक्टर ने प्रदान की मोटराईज्ड ट्राईसायकल

Share this
गरियाबंद : संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में आज कलेक्टर  छतर सिंह डेहरे द्वारा गरियाबंद जिले के विभिन्न ग्रामों के दिव्यांगजनो को मोटराइज्ड ट्राईसायकल प्रदान किया गया। हितग्राहियों में ग्राम छिदौला के दिव्यांग दशरथ पिता मणीराम , ग्राम बारूला के कमलेश पिता अगनु, भीखम साहू पिता लखन लाल, अमरनाथ तारक पिता सोनूराम,गणेश राम यादव पिता जगत राम, ग्राम सिंधौरी के लक्ष्मी साहू पिता खोरबाहरा, फिंगेश्वर के भगोला राम सोनवानी पिता पूरन राम, गरियाबंद के कामता यादव इन सभी दिव्यांगजनो को एक-एक नग कुल 08 मोटराईज्ड ट्रायसिकल प्रदान किया गया तथा दिव्यांग हितग्राही ग्राम जंगल धवलपुर के दशम्बर पिता हीरासिंह एवं गरियाबंद गंगाराम को एक-एक नग सामान्य सायकल प्रदाय किया गया।  कलेक्टर  डेहरे ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग उपकरण/सहायक उपकरण वितरण योजना अंतर्गत अस्थिबाधित दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राईसायकल प्रदान किया। ज्ञात है कि कलेक्टर की पहल पर छुटे हुए पात्र दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसायकल प्रदान किया जा रहा है। दिव्यांगों ने बताया कि मोटराइज्ड ट्राईसायकल के लिए विभाग में अपना आवेदन प्रस्तुत किये थे। उनके द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर जिला प्रशासन ने गंभीरता से ध्यान देते हुए आज उन्हें मोटराइज्ड ट्राईसायकल उपलब्ध कराया है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *