प्रांतीय वॉच

पेंटिंग और किसी भी तरह का स्केच बनाने में बचपन से माहिर है आर्या

Share this

पांडुका / नवापारा राजिम : कुछ जन्मजात प्रतिभाएं ऐसी होती हैं जिन्हें देखकर काफी ज्यादा आश्चर्य होता है क्योंकि प्रतिभा की धारा अपने आप ऐसी बहने लगती है जिससेप्रतिभा विशाल सागर का रूप धारण कर लेती है जिसको हर कोई देखना और समझना चाहता है ऐसी ही प्रतिभा की धनी पांडुका निवासी आचार्य नरेश शर्मा और भाजपा नेत्री श्रीमती स्निग्धा शर्मा की प्रतिभाशाली बेटी आर्य शर्मा है जोकि गर्ल डिग्री कॉलेज रायपुर में बीएससी फाइनल की छात्रा है पढ़ाई में होशियार होने के साथ चित्रकला और स्केच बनाने का शौक उनको बचपन से ही था और जब वह छोटी थी तब कागज और पेंसिल लेकर उसमें आड़े टेढ़े लकीरें खींचा करती थी तथा धीरे धीरे उनकी प्रतिभा निखरने लगी और आज यह स्थिति है किसी का भी चेहरा देखकर मात्र आधे घंटे में हूबहू उनका स्केच और प्रकृति तथा सामाजिक विषयों पर शानदार पेंटिंग करती हैं जिन्हें देखकर लोग दांतो तले उंगली दबा लेते हैं पेंटिंग और स्केच में माहिर आर्य शर्मा ने सीजी वॉच ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह ठाकुर को बताया कि उन्हें बचपन से यह सब बहुत अच्छा लगता है पढ़ाई के अलावा पेंटिंग में भी वह नाम कमाना चाहती हैं और उनके आदर्श प्राचीन चित्रकला के माहिर और संरक्षक केरल के राजा रवि वर्मा हैं और आगे चलकर इसको भी अपने कैरियर का अंग बना कर प्रदेश और देश का नाम रोशन करना चाहती हूं आर्या शर्मा ने स्कूल और कॉलेज स्तर पर स्केच पेंटिंग पर ढेरों इनाम और ट्राफी भी जीती हैं

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *