रायपुर : राज्य के पुलिस प्रमुख के तीखे तेवर के बीच पुलिस विभाग में कार्रवाई शुरू हो गई है। तबादला आदेश न मानने वाले तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है वहीं डीएसपी समेत नौ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा स्थानांतरित हुए लगभग पांच दर्जन पुलिस अधिकारी-कर्मचारी कार्यमुक्त कर दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि डीजीपी अवस्थी ने दो दिन पहले ही सभी एसपी व इकाई प्रमुखों को निर्धारित समय सीमा में ज्वाइनिंग नहीं देने वालों को तत्काल निलंबन करने का निर्देश दिया था। जिन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है उनमें दो सहायक उप निरीक्षक और एक हवलदार शामिल है। कार्रवाई के बाद सभी को चार्जशीट जारी की जा रही है। वहीं एक डीएसपी के साथ एक उप निरीक्षक,एक स्टेनोग्राफर,तीन हवलदार अरौ तीन आरक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
तीखे तेवर के बीच पुलिस विभाग में कार्रवाई शुरू, डीएसपी समेत 9 को नोटिस, 3 पुलिस कर्मी निलंबित
