गंडई पंडरिया : बुधवार को कलेक्टर एवं एसडीएम के निर्देशनुषार गंडई के थोक सब्जी मंडी मे संचालित सब्जी विक्रेताओ मे से 6 सब्जी थोक विक्रेता ऐसे है जो शोसल डिस्टेन्स का पालन नहीं कर रहा था एवं चार विक्रेता ऐसे है जो बिना मास्क लगाए दूकानदारी कर रहा था। ऐसे कुछ 10 विक्रेताओ से नगर पंचायत सीएमओ द्वारा पुलिस की उपस्थिती मे 34 सौ रुपये का चलान वसूल किया गया। वही सीएमओ शुक्ला ने अपील कीया है की लोग भीड़ भाड़ से बचे सोसल डिस्टेन्स का पालन करे और सेनेटाइजर का निरंतर प्रयोग करे।
34 सौ रुपये थोक सब्जी मंडी से काटा जुर्माना
