कुम्हारी : आज पूरा प्रदेश कोरोना के वैश्विक महामारी से जूझ रहा है तथा स्कूल बंद है ऐसे में बच्चों की पढ़ाई को सतत जारी रखने मोहल्ला क्लास की शुरुआत की गई है जिसमें गांव के ही पढ़े लिखे युवक युवतियां छात्र-छात्राएं महिलाएं शिक्षा सारथी के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं तथा बच्चों की पढ़ाई में मदद कर रहे हैं। संकुल स्रोत केंद्र कुम्हारी के अधीनस्थ पंचदेवरी में मोहल्ला पढ़ाई में शिक्षा की अलख जगाने वाले शिक्षा सारथियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम धमधा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती रात्रे एवं ग्राम पंचायत पंचदेवरी के सरपंच श्रीमती सत्यवती सोनके के आतिथ्य में संपन्न हुआ। पंचदेवरी के अलग अलग मोहल्ला पढ़ाई केंद्र में शिक्षा सारथी के रूप में कार्य करने वाले श्रीमती योगेश्वरी चतुर्वेदी कुमारी लोकेश्वरी महिलांग कुमारी अंजली भारती का प्रशस्ति पत्र, मास्क पेन श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती रात्रे ने शिक्षा सारथियों के द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की साथ ही उन्होने कहा कि बच्चों को पढ़ाई से जोड़कर रखने में शिक्षा सारथियों का योगदान अमूल्य है। शिक्षा सारथियों द्वारा किये जा रहे इस पुनीत कार्य के लिए उन्हें बधाई एवम शुभकामनाएं दी। संकुल समन्वयक मदन लाल साहू ने कहा आज विषम परिस्थितियों में भी हमारे शिक्षकों एवम शिक्षा सारथियों ने अपना अमूल्य समय देकर बच्चों को पढ़ाई से जोड़ने का कार्य मोहल्ला पढ़ाई के माध्यम से किया है यह अपने आप में प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि संकुल केंद्र कुम्हारी के अधीनस्थ प्रत्येक विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को शत प्रतिशत मोहल्ला पढ़ाई के माध्यम से जोड़ना उनका लक्ष्य है और इस दिशा में लगातार मोहल्ला पढ़ाई केंद्र का विस्तार करते हुए उन्हें जोड़ने प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विद्यालय के शिक्षक स्टाप श्रीमती मंजुलता भारती श्री बसंत गायकवाड़ श्रीमती ऋतु कश्यप एवम पालक गण उपस्थित थे।
जनपद अध्यक्ष ने किया मोहल्ला पढ़ाई केंद्र में शिक्षा सारथियों का सम्मान
