कसडोल : स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सभी स्कूल मे विद्यार्थियों को शाला गणवेश वितरित किये जा रहे है। इस कडी मे आज सोमवार को मुढिपार पंचायत के सरपंच श्रीमती धन पटेल की उपस्थिति मे गणवेश वितरण किया गया। जहां प्राथमिक शाला मुढिपार के 96 व माध्यमिक शाला के 83 विद्यार्थियो को तथा आश्रित ग्राम सुकदा के प्राथमिक शाला मे 48 बच्चो को,खेरवारड़ीह के 22 तथा भोथही के 9 बच्चो को गणवेश वितरण किया गया। नये गणवेश मिलने से बच्चो मे उत्साह देखने को मिला । हाला की अभी कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिये 22 सितम्बर से 29 सितम्बर से जिला मे पुर्ण लाक डाऊन का जिलाधिश ने आदेश जारी किया है। वितरण समय सभी निर्देशनो का पालन किया गया । इस संक्षिप्त कर्याक्रम मे सरपंच प्रतिनिधि नेमी चंद पटेल शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष द्वय साधराम ध्रुव, सेउक यादव ,सौहाण पैकरा जनक राम पैकरा सनत पैकरा ब्रिजेश सोनकर शिक्षको मे दिपमाला पैकरा, लोकेश श्रेय, देवदास सर , रामायण पटेल, अखिलेश यादव, स्वीपर धन शिंग, धनेश्वरि पैकरा तथा अतिथी शिक्षक तुषा पटेल ,रवि पैकरा, सम्मे यादव उपस्थित रहे।
मुढिपार मे विद्यार्थियों को बाटें गये यूनिफार्म
