केशकाल: केशकाल की प्रतिष्ठित संस्था जगदीश भैया की दुकान व उनके संचालक व भाजपा नेता राजकिशोर राठी ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के कार्यक्रम सेवा सप्ताह में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.के बिसेन व उनकी टीम के समक्ष कोविड-19 मरीजों के लिए 5 बेड, 5 गद्दे,5 गरम पानी की बोतलें व गर्मपानी-चाय के लिए इलेक्ट्रॉनिक जग सुपुर्द किया।
कोरोना काल मे मरीजों के लिए संसाधन उपलब्ध करवाना सराहनीय
केशकाल बीएमओ डॉ. डी.के. बिसेन ने कहा कि कोरोना काल मे मरीजों के लिए संसाधन उपलब्ध करवाना एक सराहनीय पहल है। जगदीश भैया की दुकान के संचालन द्वारा कोरोना मरीजों के लिए दिए गए इस योगदान के लिए मैं धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मरीजों के रखरखाव को ध्यान में रखते हुए जो संसाधन उपलब्ध करवाया है यह मरीजों के लिए बड़ी सहायता है। इस दौरान भाजपा नेता राजकिशोर राठी ने बताया कि केशकाल में कोरोना काल के दौरान अस्पताल के डॉ. बिसेन की अगुवाई में शानदार व्यवस्था की जा रही है। हमारे परिवार व संस्था के कर्मचारियों समेत कुल 4 लोग कोरोना संक्रमित हो गए थे जिन्हें डॉ. बिसेन के लगातार सलाह व अगुवाई में कोरोना को हरा कर स्वस्थ हो गए। इससे प्रेरणा लेते हुए हमने कोरोना की जंग में स्वास्थ्य विभाग के साथ सहभागी बनने का प्रयास किया है। साथ ही हम लोगो से अपील है की यह हमारे गाँव का अस्पताल है, इसके लिए जो कोई भी सक्षम लोग है वो अपना योगदान करें जिससे अस्पताल में अच्छी व्यवस्था हो सके तथा अपने क्षेत्र के लोगो के काम आए।