बीजापुर : जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के दिनांक 22.09.2020 को तहत् थाना नैमेड़ से जिला बल की टीम पेट्रोलिंग पर कुटरू की ओर निकली थी । नैमेड़ कुटरू मार्ग पर तुमला नाला के पास एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर छिपने एवं भागने का प्रयास कर रहा था जिसे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा पकड़े गये संदिग्ध का नाम सुधाकर पल्लो पिता स्व0 विक्टा उम्र 21 वर्ष साकिन नुगुर थाना बेदरे जिला बीजापुर है, जिसके कब्जे से 01 प्लास्टिक थैला में 02 नग बैनर, 14 नग पाम्पलेट एवं 01 नग कुल्हाडी बरामद किया गया। पकड़े गये संदिग्ध से बारिकी से पुछताछ का मेमोरण्डम कथन लिया गया जिसमें दिनांक 23.03.2019 को नैमेड़ राणापारा एवं पेद्दाकोड़ेपाल के मध्य नाला के पास सवारी वाहन को माओवादी द्वारा किये गये विस्फोट की घटना में शामिल होने एवं संगठन में सामग्री की सप्लाई का काम करना स्वीकार किया । थाना नैमेड़ में माओवादी सुधाकर पल्लों की विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 22.9.2020 को माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया ।
सप्लाई टीम का सदस्य गिरफ्तार, कब्जे से बैनर, पाम्पलेट जब्त
