प्रांतीय वॉच

नक्सलियों ने मुखबिरी की शक में पुतकेल ग्रामीण की निर्मम हत्या की

Share this
  • नक्सली जन अदालत लगाकर की चार लोगों की हत्या 
बीजापुर : पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने की घटना की पुष्टि। ग्रामीण घटनास्थल से शव को लेकर गांव आ रहे हैं।परिजनों ने थाने में दी सूचना। नक्सलियों ने अब तक जिले में 9 लोगों को बीते डेढ़ माह में मौत के घाट उतारा है। जिसमे ग्रामीण, सरकारी कर्मचारी और जवान शामिल हैं। नक्सलियों की बदली रणनीति पुलिस और सरकार के लिए सरदर्द बनी हुई है। बीते रात विकास खंड उसूर के पुतकेल गांव का निवासी दासर रमन्ना बीमारी से ग्रसित बेटी का इलाज वारंगल से कराकर घर लौटे पिता के घर पहुंचे वर्दीधारी नक्सली मुखबिरी का आरोप लगाकर बोरिंग के रॉड से रमन्ना के सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर निर्मम हत्या करने के दौरान रमन्ना की सहधर्मिणी सौहर का हत्या करते देख नक्सलियों से विरोध करने से उन्हें बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर रोता बिलखता परिवार को घर के भीतर कर बाहर से दरवाजा बंद कर घटना को अंजाम दिया गया। इसी बीच गंगालूर थानाक्षेत्र के अंतर्गत नक्सलियों ने सोमवार को पिडिया में जनअदालत लगाकर मुखबिरी के शक में एक सवनार का निवासी,एक डोडी तुमनार और पिडिया के दो ग्रामीण सहित चार ग्रामीणों की हत्या करने की बड़ी खबर आ रही हैं। खबर लिखे जाने तक अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई। इस तरह नक्सली तकरीबन 25 के दिनों अंदर एएसआई,आरक्षक,रेंजर,और सीएएफ जवान समेत 15 लोगो की हत्या कर चुके है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *