राठिया परिवार को बंधाया ढांढस
रायगढ़ । नगर पालिक निगम रायगढ़ की महापौर जानकी काटजू ने अपने साथियों समेत राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त लालजीत राठिया के पिता दिवंगत चनेशराम राठिया के निधन पश्चात शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाने धरमजयगढ़ उनके निवास स्थान पहुची।
ज्ञात हो कि विगत दिनों मध्यक्षेत्र के आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लालजीत राठिया के पिता अविभाजित मध्यप्रदेश के मंत्री चनेशराम राठिया के निधन हो गया था।
नगर पालिक निगम रायगढ़ महापौर जिस तरह से निगम में सक्रिय रहती है राजनीतिक गतिविधियों में भी शामिल होती हैं वैसे ही आज सामाजिक कार्य अंतर्गत विधायक धरमजयगढ़ लालजीत राठिया के निवास् पहुचकर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया,उनकी उपस्थिति को विधायक के परिवार जनों ने हृदय से सराहा।
महापौर जानकी काटजू के साथ एमआईसी सदस्य विकास ठेठवार नगर कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव श्याम लाल साहू अमृत काट्जू एवं नटवरलाल शामिल रहे।