लखनपुर: 20 सितंबर के रात लगभग 1:00 बजे सड़क किनारे खड़े ट्रक से डीजल चुरा कर भाग रहे हैं चोर गिरोह का वाहन अहाता तोड़ थाने परिसर में जा घुसा लखनपुर पुलिस ने डीजल टायर अन्य सामान सहित वाहन को जप्त किया है मिली जानकारी के मुताबिक अम्बिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग थाना के समीप खड़े ट्रक सीजी 07 बीपी 0 860 का वाहन चालक गाड़ी खड़ा कर सो रहा था इस दौरान रात 1:00 बजे अंतरराज्यीय चोर गिरोह ट्रक क्रमांक mp 07 GA 2990 ट्रक के पीछे वाहन खड़ा कर डीजल चोरी करने लगे इस दौरान ट्रक में सो रहा चालक आशीफ़ नूर की आंख खुली तो देखा कि चार-पांच लोग ट्रक के डीजल टैंक का लॉक तोड़ डीजल चुरा रहे हैं अंतर राज्य चोर गिरोह को ट्रक के चालक के उठने का अंदेशा होने पर अंतरराज्यीय चोर गिरोह डीजल चुराकर भागने के दौरान अपने ट्रक को बैक कर रहा की अहाता तोड़ते ट्रक थाने परिसर में जा घुसा अंतरराज्यीय चोर गिरोह वाहन एवं अन्य सामान छोड़ भाग निकले ट्रक चालक आशीफ़ नूर के द्वारा लखनपुर थाना पहुंच घटना की सारी जानकारी दी गई। लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंच डीजल चोर गिरोह की की तलाश करने लगी परंतु चोर भागने में सफल रहे। लखनपुर पुलिस के द्वारा डीजल टायर, अन्य सामग्री सहित वाहन को जप्त किया गया है। पुलिस के द्वारा अंतर राज्य चोर गिरोह का खोजबीन किया जा रहा है।
ट्रक से डीजल चुरा भाग रहे चोर गिरोह का वाहन थाने परिसर में जा घुसा वाहन सहित अन्य सामान जप्त
