प्रांतीय वॉच

सोने का लाकेट लुटने के लिए नाबालिग बच्ची का कत्ल करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त़ में

Share this
  • आरोपी को 24 घंटे के भीतर सड्ढू रायपुर से किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक आई.के.एलेसेला, अति.पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बलौदाबाजार सुभाष दास के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देशानुसार प्रकरण में गठित टीम थाना प्रभारी गिधौरी उप निरी. ओ.पी.त्रिपाठी, थाना प्रभारी सुहेला उपनिरी. रोशन राजपूत, चौकी प्रभारी लवन उप निरी. पुरूषोत्तम कुर्रे तथा चौकी प्रभारी सोनाखान स.उ.नि. अश्वनी पड़वार के साथ थाना प्रभारी कसडोल निरीक्षक डी.बी. उईके के नेतृत्व में विवेचना करते हुए अज्ञात आरोपी द्वारा मृतिका के गले में पहने सोने के लाकेट को लूट करने के उद्देश्य से हत्या किये जाने की संभावना पर आरोपी का पता तलाश किया गया, जिस पर गांव एवं मृतिका के मोहल्ले के भक्कू उर्फ प्रेम देवांगन को दिनांक 19.09.2020 को सुबह 06.00 बजे के लगभग से गांव से फरार होने, पूर्व आपराधिक रिकार्ड पर से एवं घटना दिनांक 18.09.2020 को भक्कू देवांगन को दोपहर में पम्प घाट जोंक नदी में मृतिका मानसी के साथ देखे जाने की जानकारी गवाह संतोष देवांगन से होने पर उसके घर एवं रिश्तेदारानों में पता तलाश किया गया। दिनांक 20.09.2020 को दोपहर में संदेही भक्कू देवांगन अपनी दीदी के घर सडडू रायपुर में मिला जिसे थाना कसडोल लाकर पूछताछ मेमोरेण्डम कथन लिया गया।
दिनांक 18.09.2020 के दोपहर लगभग 12.30 बजे से कु.मानसी पिता मेला राम शाहजीत उम्र 11 साल निवासी पचरीपारा कटगी सहेली के पास जा रही हॅू कहकर घर से निकली थी, जो शाम 04.00 बजे तक वापस नहीं आयी तो घर वाले उसका पता तलाष गांव, मोहल्ले एवं नदी के आसपास किये किंतु कोई पता नहीं चला दूसरे दिन दिनांक 19.09.2020 को सुबह 06.00 बजे के लगभग गांव के शनि मंदिर एवं जोंक नदी के बीच के डबरी में मृत हालत में पड़ी जिसकी सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी हमराह चौकी प्रभारी सोनाखान के मौका पहॅूचकर हालात से उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर मर्ग एवं अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
जिसमे संदेही प्रेम देवांगन उर्फ भक्कू ने घटना दिनांक को दोपहर 01.00 बजे के लगभग मृतिका कु.मानसी को गले में पहने सोने के लाकेट को लूटने का प्रयास करते समय विरोध करने पर पत्थर से सिर में मारकर हत्या कर देना और घर आकर कुछ देर बाद सोने के लाकेट को बालाजी ज्वेलर्स कटगी में 1400 रूपयें में बेचना बताया। जिसकी निशानदेही पर बालाजी ज्वेलर्स कटगी के पास से मृतिका के सोने की लाकेट को जप्त किया गया है एवं प्रकरण में धारा 397 भादवि जोड़ी जाकर आरोपी प्रेम देवांगन उर्फ भक्कू पिता स्व्. नारायण देवांगन उम्र 30 साल साकिन पचरीपारा कटगी थाना कसडोल पर अपराध कारित करने का सबूत पाये जाने से आज दिनांक 21.09.2020 को गिर. किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में पुलिस टीम के साथ उनि आर.एन.भगत, सउनि श्रवण कुमार नेताम, गणेश कुर्रे, प्र0आर0 संजय सोनी, अमोल सिंह कंवर, मनहरण वर्मा, सत्यकुमार पैकरा, परमानंद रथ, महेश्वर वर्मा आर0 चमन मिथलेश, फागुलाल निराला, सत्येन्द्र बंजारे, नरेश खुटे, मिलन साहू, राजकुमार ध्रुव, विकास पाण्डेय, उमेश राठौर, मोहिन्दर सिंह, अजय बंजारे, मिरजा अब्बास, राममोहन राय, म0आर0 मेमिन ब्रम्हे का सराहनीय योगदान रहा।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *