प्रांतीय वॉच

नक्सलियों को विस्फोटक सामान पहुंचाने वाला सप्लायर चढ़ा डीआरजी के हत्थे, विस्फोटक सामान जब्त

Share this

सुकमा : जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत दिनांक 18/09/2020 को थाना दोरनापाल से डी आर जी कमांडर प्र.आर. नंदा मरकाम के हमराह डी आर जी दोरनापाल एवं डी आर जी कोन्टा का बल नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर एम्बुश/एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही हेतु ग्राम मेड़वाही, तोंगगुड़ा की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान दिनांक 19/09/2020 को तोंगगुड़ा जंगल पास एक मोटर सायकल में एक अज्ञात व्यक्ति दो झोले में कुछ सामान पीछे बांध कर लाते हुए दिखा जिसे पुलिस पार्टी द्वारा रोकने का प्रयास करने पर उक्त व्यक्ति मोटर सायकल छोड़कर भागने लगा जिसे पुलिस पार्टी द्वारा दौड़ा कर पकड़ा गया।जिससे पूछताछ करने पर संतोष जनक जवाब नही देने पर अज्ञात व्यक्ति व मोटर साईकिल सहित सामान को थाना दोरनापाल लाया गया।पूछताछ करने पर अपना नाम सोड़ी भूपेंद्र उर्फ बुधरा पिता जोगा(नक्सली सहयोगी/सप्लायर) उम्र 27 वर्ष साकिन मेड़वाही,थाना दोरनापाल, जिला सुकमा का होना बताया गया तथा झोले में रखा सामान 10 नग जिलेटिन रॉड,10 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर,02 बंडल बिजली वायर,02 बण्डल ्र4 साइज पेपर,20 नग पेन,लाल कपड़ा 10 मीटर,100 ग्राम बारूद,24 नग बैटरी सेल, सिल्वर पेंट,लाल पेंट, दवाइयां एवं 25000 रुपये नगद नक्सली कमांडर मंगडू के कहने पर नक्सलियों तक पहुंचाया जाना बताया।उक्त सामान अवैध रूप से प्रतिबंधित माओवादी संगठन के नक्सलियों तक सप्लाई करते पाये जाने पर आरोपित सहित मोटर साइकिल व झोले में रखा सामान को जब्त कर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना दोरनापाल में अप. क्र. 33/2020 धारा 8(1)(2)(3)(5) छ.ग. विशेष जन सुरक्षा अधिनियम 2005 एवं 4,5 वि. प. अधि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *