कोरबा : नवदृष्टि फाउंडेशन के प्रयासों से कल कोरोना संक्रमण झेल रहे 6 मरीज़ों को प्लाज़मा थेरेपी का लाभ मिला, विवेक जैन,प्रवीण नायक,चेतन आढ़तिया ,अमित संत नानी जी,राहुल चावला,दीपक भाटिया, जो की कोरोना संक्रमण से ग्रसित होने के पश्चात पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं इन सभी से नव दृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों ने सम्पर्क कर प्लाज़्मा डोनेट करने का आग्रह किया जिस पर सभी की सहमति मिलते ही राज आढ़तिया अपने पुत्र कुणाल के साथ नया रायपुर स्थित बाल्को मेडिकल सेंटर पहुंचे व प्लाज़्मा डोनेशन की प्रक्रीया प्रारम्भ की व रात्रि 2 बजे तक सभी का डोनेशन सम्पन्न होने तक सक्रीय रहे,प्लाज़्मा डोनेशन में छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन,एडीएचआर,नवदृष्टि फाउंडेशन राजनांदगाव ने सहयोग किया, प्लाज़्मा से लाभान्वित मरीज़ों के परिजनों ने सभी संस्थाओं को धन्यवाद दिया व आभार व्यक्त किया राज आढ़तिया ने कहा सभी मरीज जल्द स्वस्थ हों व आने वाले समय में अन्य मरीजों हेतु प्लाज़्मा डोनेट करें तो हमारा प्रयास सार्थक होगा, कुलवंत भाटिया ने कहा हमारी संस्था की ओर से राज आढ़तिया प्लाज़्मा हेतु लगातार सक्रीय हैं व यथा संभव वयवस्था कर रह हैं अब तक हमारी संस्था के प्रयास से 15 मरीजों को प्लाज़्मा हेतु वयवस्था की जा चुकी है, नव दृष्टि फाउंडेशन ने सभी से अपील करती है कोरोना से ठीक हो चुके लोग स्वयं सामने आ कर प्लाज़्मा डोनेट करें व समाज को इस कठिन समय में सहयोग करें प्लाज़्मा डोनेट करने व विस्तृत जानकारी हेतु कोई भी है वयक्ति नवदृष्टि फाउंडेशन के अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,प्रवीण तिवारी,मुकेश आढ़तिया,हरमन दुलई,प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ, रितेश जैन, जितेंद्र हासवानी,सत्येंद्र राजपूत,गोपी रंजन दास,धर्मेंद्र शाह, पियूष मालवीय, मुकेश राठी, संतोष राजपुरोहित, रवि कुकरेजा,किरण भंडारी, चेतन जैन, चन्दन मिश्रा, यतीन्द्र चावड़ा, नत्थू अग्रवाल, खुर्शीद अहमद, आकाश मसीह, अनुराग तैलंग, वीरेंद्र पाली, अभय माहेश्वरी , प्रफुल्ल जोशी, संजीव श्रीवास्तव, विवेक साहू , शैलेश कारिया, हरपाल सिंह, मनीष जोशी, प्रसाद राव, दीपक बंसल से सम्पर्क कर सहयोग कर सकता है
कोरोना संक्रमित 6 मरीज़ों को प्लाज़मा

