प्रांतीय वॉच

क्वारंटाइन से वापस आते ही बलौदाबाजार पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

Share this
  •  लूट एवं चोरी के कुल 10 आरोपीयों को भेजा गया जेल
बलौदाबाजार: जिले में  अपराधों की त्वरित रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री विजय चौधरी के दिशा निर्देश में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा लूट, चोरी, एवं आर्म्स एक्ट में कुल  10 आरोपीयों को जेल भेजा गया। थाना सिटी कोतवाली पुलिस क्वारंटाइन से लैटते ही शहर में बढ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने पर पुन: जुट गयी है जिसमें पहला मामला अपराध क्र 588/2020 धारा 394,294,323,506 की है जिसमें प्रार्थी शराब खरीदने अंग्रेजी शराब दुकान रिसदा रोड बलौदाबाजार गया था कि गोलू भारती उर्फ गणेश, कबीर भारती, दीपक सोनवानी और एक अपचारी बालक द्वारा प्रार्थी को गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किये प्रार्थी के मोबाईल फोन व पर्स को लूट लिये जिसमें आरोपीयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
दूसरा मामले में में प्रार्थी दीप कुमार वाजपेयी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 18.08.2020 को बलौदाबाजार सब्जी मार्केट गया था कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा इसके मोबाईल का चोरी कर ले गया कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार में अपराध क्र 541/2020 धारा 379 भादवि कायम किया गया एवं आरोपी का पता तलाश तेज कर दिया गया मुखबीर की सूचना पर संदेही आरोपी नीरज वर्मा पिता देवसिंग वर्मा एवं धनेश्वर कोसले पिता राज कोसले दोनो निवासी झोंका थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
तीसरा मामला में प्रार्थी अपने भाई को शमशान घाट में ढुंढने गया था कि आरोपी 1. प्रफुल्ल जाखड़ पिता प्रेमकुमार, 2. अमर डोंगरे पिता स्व0 मदन डोंगरे निवासी बलौदाबाजार एवं 3.समीर गेण्डरे पिता स्व0 संतराम गेण्डरे निवासी मिशन परसाभदेर द्वारा प्रार्थी को गाली गुप्तार कर मारपीट कर चाकू से प्रार्थी के कमर के नीचे मारा एवं फरार हो गये थे जिन्हे आज दिनांक को गिरफ्तार कर मामले में 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजा गया।
चौथा मामला थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार के अपराध क्र 575/2020 धारा 457, 380, 34 भादवि का है जिसमें अरोपीयों द्वारा प्रार्थी राजनारायण के चांवल दुकान में रात्रि में घुसकर 19 कट्टा चावंल को चोरी कर लिया गया था मामले में दो अरोपीयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था एवं फरार आरोपी रामाधार उर्फ रामू पटेल पिता श्रवण पटेल निवासी भैंसापसरा बलौदाबाजार को आज दिनांक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *