कसडोल : बलौदाबाजार जिले के जनपद पंचायत कसडोल के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कटगी से एक सनसनी खेज वारदात सामने आया है, जो लोगों की दिल दहला देने वाली है।जहाँ दस साल की बच्ची का शव मिला है । जानकारी के मुताबिक कल 12 बजे से ग्राम कटगी के पचरी पारा में रहने वाली मानसी शाहजीत विद्यालय से आने के बाद नदी जाने के लिए निकली थी लेकिन उसके बाद घर वापस नहीं आई इसके बाद शाम ढलते ही परिजनों ने ढूंढने की कोशिश की लेकिन रात होने के बाद भी बच्ची का पता नहीं चल पाया । आज तड़के सुबह नदी के पास बच्ची की लाश मिली है । इस घटना से इलाके में सनसनी है । फिलहाल पुलिस को जानकारी दी गयी है खबर लिखे जाने तक पुलिस घटनास्थल पर नही पहुँची है । आखिर बच्ची के मौत का कारण क्या रहा यह तो मामले की छानबीन के बाद ही पता चल पाएगा ।
कटगी गाँव मे 10 साल की मासूम की हत्या, स्कूल से आने के बाद गयी थी नदी, आज सुबह मिली लाश

