बया : पुलिस चौकी बाय अंतर्गत बार नयापारा क्षेत्र के ग्राम दलदली में कल आकाशीय बिजली गिरने से 17 बकरियों की मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार बया चौकी क्षेत्र के ग्राम दलदली के सात ग्रामीणों के करीब 17 बकरियां की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम का चरवाहा कल सुबह 11:00 बजे गांव के करीब 27 बकरियों को चराने के लिए समीप के जंगल में ले गया था कि अचानक दोपहर करीब 2:00 बजे पानी गिरने के साथ आकाशीय बिजली गिरने से 17 बकरियों की मौत हो गई।
बिजली गिरने से 17 बकरियों की मौत
