- सरपंच ने किया लवन पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज
मुंडा : लवन पुलिस चौकी क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत ठेलकी में ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्तावित गोठान में मवेशियों से फसल को बचाने के लिए जाली तार का घेरा किया गया है। जिसमें कुछ जाली तार को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत सरपंच के द्वारा ग्रामीणों के साथ लवन पुलिस चौकी पहुंचकर अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया गया।
सरपंच प्रदुमन साहू के द्वारा दर्ज कराये गए शिकायत के अनुसार बताया गया कि ग्राम ठेलकी के गोठान में 14वें वित्त की राशि से जाली तार का घेरा किया गया है। जाली तार घेरा करने से निश्चित रूप से मवेशियों से फसल को बचाया जा सकता है। इसी उद्देश्य से गोठान में जाली तार घेरा गया है। किन्तु 16 सितम्बर की रात्रि गोठान में लगाये गए जाली तार में से करीब 100 फीट कीमत 6 हजार रूपये की जाली तार को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया है। जाली तार चोरी होने की जानकारी सुबह ग्रामीणों के द्वारा ग्राम पंचायत के सरपंच प्रदुमन साहू को दी गई। तत्पश्चात सरपंच व ग्रामीणों के द्वारा लवन पुलिस चौकी पहुंचकर गोठान में लगाये गए जाली तार को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिये जाने की लिखित शिकायत की गई। इस संबंध में लवन पुलिस चौकी प्रभारी पुरूषोत्तम कुर्रे ने बताया कि अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर पतासाजी किया जा रहा है।