कांकेर : शहर में गौरव पथ एवं नेशनल हाईवे में सड़क के किनारे दुकानदारी चलाने वाले वाहन मैकेनिकों एवं दुकान संचालकों को कांकेर जिला यातायात पुलिस प्रभारी रोशन कौशिक महोदय ने उन के हित में उपयोगी सलाह देते हुए लिखित अनुरोध किए हैं कि वे लोग अपनी दुकानों के सामने पुराने वाहन दिन रात खड़े करना बंद करें और यातायात को सुचारू बनाने में सहयोग दें । इसके अलावा दिन में भी मैकेनिकों की दुकानों में बहुत सारे वाहन बेतरतीब खड़े कर दिए जाते हैं जिनसे आम जनता को तकलीफ होती है और छोटी-मोटी दुर्घटनाएं तो होती रहती हैं। भविष्य में कभी बड़ी दुर्घटनाएं ना हो जाएं इसलिए यह आवश्यक है कि मेकेनिकों द्वारा फालतू वाहनों का दिन-रात रहने वाला जमावड़ा समाप्त किया जाए तथा अपने ग्राहकों से भी निवेदन किया जाए कि अपने वाहन सही तथा सुरक्षित रखें। अन्यथा यातायात पुलिस को मजबूर होकर वाहन मैकेनिकों तथा उनके दुकान मालिकों पर वैधानिक कार्यवाही करनी ही पड़ जाएगी।
वाहन मैकेनिकों तथा ऑटो पार्ट्स मालिकों को यातायात प्रभारी रोशन कौशिक की सामयिक सलाह
