प्रांतीय वॉच

प्रधानमंत्री आवास पाकर रोशन लाल के छलके आँसू 

Share this
मैनपुर : प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना नरेंद्र मोदी सरकार की एक बहुत ही महत्वाकांक्षी   योजना है इस सरकारी योजना को 20 नवंबर 2016 को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू किया गया था प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण पीएमएवाई – जी का उद्देश्य भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में 2022 तक सभी को आवास के मिशन को पूरा करना है प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से साकार हुआ गरीबों का अपने पक्के मकान का सपना । बताना लाजिमी होगा कि एक गरीब कपड़े सिलने वाला दर्जी जो कि अपनी बीवी और चार बच्चों के साथ किराए के मकान में रहकर एवं कपड़े सील कर अपना जीवन यापन कर रहा था । वर्ष 2018 में विकासखंड मैनपुर  ग्राम पंचायत हरदीभाटा के हितग्राही रोशन लाल सोनवानी  किराए के मकान में रहकर एवं कपड़े सील कर अपना जीवन यापन कर रहे थे । वर्ष 2018-19 में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत उन्हें आवास स्वीकृत  हुआ और उनके द्वारा आवास निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया । आवास निर्माण कार्य में जनपद पंचायत के प्रधानमंत्री आवास के विकासखंड स्तर के अधिकारी एवं तकनीकी सहायक द्वारा तकनीकी मार्गदर्शन दिया गया एवं आवास निर्माण कार्य में हर संभव सहायता की गई और  रोशन लाल द्वारा बहुत अच्छी तरह से आवास कार्य पूर्ण किया । आज उनके अपने पक्के आवास का सपना पूरा होते उनके और उनके परिवार वालों के चेहरे में खुशी की जो चमक देखते ही बनती है उस खुशी का अंदाजा भी नही लगाया जा सकता ये बताते हुवे रोशन लाल भावविभोर हो गए उनकी आंखें नम हो गई उन्होंने बताया कि वर्षो से दूसरे के घर मे किराया में रहते थे  इस महंगाई के जमाने मे  अपने छोटे – छोटे 4 बच्चे और बीवी का भरण पोषण करने में ही  मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में खुद का घर बनाना बहौत ही कठिन था । ऐसे में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बना हुआ अपना घर पाकर मैं और मेरा परिवार  गदगद है । मैं हमारे देश के यसस्वी प्रधानमंत्री मोदी   जी का आभार प्रकट करता हु जिन्होंने ऐसी योजना लाके गरीब , मजदूर और असहाय लोगो को घर मुहैया करा रहे है । मैं उन सभी लोगो को  धन्यवाद  देना चाहूंगा जिन्होंने मेरी सहायता की जिससे मेरा घर बन पाया ।
क्या कहते है अधिकारी – मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मैनपुर नरसिंग ध्रुव ने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास का लाभ जितने भी हितग्राहियो को मिला है वे समय सीमा मे पूर्ण करें जिससे 2022 तक सभी हितग्राहियो के पक्के मकान बन सके । रोशन लाल ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कम समय मे आवास पूर्ण किया इसके लिए बधाई के पात्र है ।
क्या कहते है विकासखण्ड समन्यक  – इस संबंध में चर्चा करने पर विकासखंड समन्यक प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण जनपद पंचायत मैनपुर के विकाश द्विवेदी ने बताया कि रोशन लाल ने बहुत ही अच्छे तरीके से कम समय मे प्रधानमंत्री आवास का निर्माण किया मैं बाकी हितग्राहियो से भी अपील करता हु की  अधूरे आवास को जल्द ही पूरा करे । मैं सरकार और केंद्र सरकार को आभार प्रकट करता हु की उन्होंने गरीबो के हित के लिए इस योजना को निर्माण किया जिससे गरीबो के सपनो को अपना सपना समझ कर पूरा किया ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *