जैजैपुर : यहां पर मामला दिनांक 17 सितंबर 20 का है जिसमें प्रार्थी सम्मे सिंह नेताम पिता मंगलू नेताम उम्र 51 साल साकिन कोटेतरा के निवासी जैजैपुर में आकर रिपोर्ट यह लिखाया कि 16 सितम्बर 2020 की रात्रि करीब 8:30 बजे मोटरसाइकिल में गांव के जीतराम सिदार के साथ सवार होकर काम से लिम तरा मोहल्ला गए थे लिमतरा मोहल्ला से काम पूरा कर वापस आ रहे थे कि लिंमतरा मोहल्ले के आगे रामप्रसाद चंद्रा को पिकअप में किराना सामान घूम-घूम कर बेचता है कि पिकअप को मोटरसाइकिल में सवार तीन लड़के चेक कर रहे थे उसी समय हम लोग गुजरे और बिजली टावर बड़े गोटिया के लिमतरा के पास पहुंचे थे कि मोटरसाइकिल जिसको देवानंद उर्फ गब्बर मरावी चला रहा था एक पल्सर मोटरसाइकिल में 3 लड़के आए और हम लोगों को रुकवा कर हम लोग पुलिस वाले हैं तुम लोगों की तलाशी लेना है कह कर हम लोगों की तलाशी ली और सम्मे लाल के पैकेट में रखे ₹3000 एवं विवो कंपनी का मोबाइल कीमत ₹12000 को लूट लिया तथा देवांगन उर्फ गब्बर के पॉकेट से एक नोकिया मोबाइल कीमत 1500 ₹ जुमला 16500 ₹ को लूट लिया था मोटरसाइकिल को लूट रहे थे हम लोगों के विरोध करने पर तीनों लड़के अपने पल्सर मोटरसाइकिल से आ गए की रिपोर्ट पर थाना जैजैपुर में अपराध क्रमांक 120/2020 धारा 392 ,34 भा द वि पंजीबद्ध कर उच्च अधिकारी को अवगत कराया तत्काल पतासाजी विवेचना में लिया गया पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर के दिशा निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शक्ति श्री शोभराज अग्रवाल के नेतृत्व में निरीक्षक तेजराम यादव थाना जैजैपुर सहायक उपनिरीक्षक अमित भार्गव ,अमित कुजूर टकेश्वर कटाक्वार ,अरुण कुमार चंद्रा ,कुंज बिहारी चंद्रा ,घनश्याम टंडन नारायण भानु ,जयराम बिझवार ,जय प्रकाश उराव ,जय नारायण कवर का टीम गठित कर प्रार्थी के बताए अनुसार हुलिया के संदेही का पतासाजी किया गया संदेही सोनू चंद्रा पिता भरत लाल चंद्रा उम्र 18 साल साकिन जैजैपुर वार्ड क्रमांक 3 संजय नगर विधि से संघर्षरत बालक से पूछताछ किया गया जो दोनों जुर्म स्वीकार कर प्रार्थी सम्मे सिंह नेताम से ₹3000 एक विवो कंपनी का मोबाइल कीमत ₹12000 एवं नोकिया मोबाइल कीमत 15:00 ₹ को लूट बताएं आरोपी सोनू चंद्रा के कब्जे से एक नोकिया TAl 1010 कीपैड मोबाइल एवं ₹1000 तथा विधि से संघर्षरत बालक से ₹1000 को बरामद किया गया है शेष रकम ₹1000 एवं विवो कंपनी का मोबाइल फरार आरोपी लालू के पास होना बताए हैं तथा आरोपी शिव कुमार पिता जनकु राम खुंटे उम्र 20 साल साकिन बोईरडीह थाना हसौद मुकाम जैजैपुर किराए का कमरा संजय नगर जैजैपुर द्वारा घटना को अंजाम देने हेतु अपनी पल्सर मोटरसाइकिल को अपने साथियों को दिया था आरोपी सोनू चंद्रा पिता भरत लाल चंद्र 18 साल जैजैपुर संजय नगर, जनकु राम खुंटे उम्र 20 साल साकिन बोईरडीह किराए का कमरा जैजैपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया मामले के आरोपी लालू साहू के पतासाजी हेतु टीम गठित की गई है इसकी जानकारी शक्ति के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शोभराज अग्रवाल एवं जैजैपुर के टी आई तेज राम यादव जैजैपुर पुलिस विभाग के द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए लूटपाट करने वाले आरोपी को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया गया ।जब से यादव ने पद संभाला है अपराधी पकड़े जा रहे हैं ।
पुलिस बाइक का रौब महंगा पड़ा, लूटपाट करने आरोपी को 24 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार
