- शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में होगा कार्य: वोरा
दुर्ग। विधायक अरुण वोरा दुर्ग शहर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने एवं हमर दुर्ग ब्रांड स्थापित करने लगातार प्रयासरत हैं जिसके लिए शिवनाथ नदी तट पर बोटिंग, 14 करोड़ से ठगड़ाबांध पिकनिक स्पॉट, धूप एवं बरसात से बचाने कई स्थानों पर यात्री प्रतीक्षालय, मूलभूत सुविधाओं में शामिल सड़कों में 64 करोड़ की लागत से मिनीमाता चौक तक मार्ग सौंदर्यीकरण एवं चौड़ीकरण, 54 करोड़ से अंजोरा तक मार्ग चौड़ीकरण, 11 करोड़ से बोरसी रुआबाँधा मार्ग सुदृढ़ीकरण, 4 करोड़ की लागत से शहर के हृदय स्थल पर स्वीमिंग पूल जैसे बड़े कार्यों की स्वीकृति करवाने के साथ ही विधायक निधि से भी लगातार विकास कार्यों की स्वीकृति दे रहे हैं जिस कड़ी में आज विधायक वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन एवं कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में 18 लाख की लागत से शहर में 6 स्थानों पर लगने जा रहे दिशा सूचक बोर्ड का भूमिपूजन किया। श्री वोरा ने कहा कि बहुत जल्द दुर्ग शहर का कायाकल्प जनता को नजर आने लगेगा। शहर के सभी प्रमुख मार्गों को सुदृढ एवं सुंदर बनाने के साथ ही वार्डों में मूलभूत विकास कार्य कराए जाएंगे। कोरोना संकट के बीच भी शहर का विकास रुकने नहीं दिया जाएगा। इस दौरान एमआईसी सदस्य ऋषभ जैन, संजय कोहले, भोला महोबिया, शंकर ठाकुर, पार्षद सतीष देवांगन, अल्ताफ अहमद, राजकुमार पाली, अंशुल पांडेय, जगमोहन ढीमर, सुशील भारद्वाज, निगम के सहायक अभियंता जिंतेंद्र समैया एव अन्य मौजूद थे।