केशकाल : गुरुवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिवस के अवसर पर केशकाल में भाजपा मण्डल अध्यक्ष रामेश्वर उसेण्डी के नेतृत्व में स्थनीय हनुमान मंदिर पहुँच पूजा अर्चना कर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु हेतु भगवान से प्रार्थना की गई।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष आकाश मेहता ने नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी ने भारत का नाम दुनिया भर में रोशन किया है। कोरोना जैसे मुश्किल वक्त में प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब, मजदूर, किसानों और श्रमिकों के लिए राशन से लेकर आर्थिक मदद देने का काम किया है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष कटारिया, नारायण ठाकुर , धनराज मालू , विजय पोया, अजय ठाकुर, पार्षद भूपेश सिन्हा नवदीप सोनी, जनपद सदस्य वीरेन्द्र महेश बघेल, मनीष राठी, धनराज पटेल, साहनु कुँवर, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।