गरियाबंद/ छुरा : आदिवासी विकास खंड के पिछडे आदिवासियों के हक के राशन में डाका डालने के मामले मे छुरा क्षेत्र के सोसायटियों के कर्मचारियों ने हद पार कर दी है। बीते दिनो रानीपरतेवा सोसाइटी में सेल्समेन गेंग को बीपीएल एपीएल राशन की हेराफेरी करते पकडा गया था। जिसमें अनाज के व्यापारी भी संलग्न थे , इनमें से कई अभी जेल की हवा खा रहे हैं। महीना बीत भी नही पाया और खडमा कनेसर में सेल्समैन ने गायडबरी सोसायटी का चांवल वितरण नही कर , कनेसर सोसायटी में डम्प करके रखा हुआ था । समिति पदाधिकारी एवं ब्यवस्थापक को जानकारी होने पर सरपंच व ग्रामीणों के समक्ष पंचनामा कर साठ क्विंटल चांवल गोदाम में रखवा दिये थे। इस मामले की जांच फिंगेश्वर पुलिस , एसडीएम गरियाबंद , तहसीलदार छुरा के साथ किया जा रहा है । जांच चल ही रही है वहीं दुल्ला सोसायटी के राशन दुकान मे बीते सोमवार रात्रि को 42 कट्टा चांवल तथा 1 कट्टा शक्कर की चोरी का मामला उजागर हुआ है। चोरी हुई है या चोरी की कहानी गढ़ी गयी है , ये सही जांच से स्पष्ट हो पायेगा। इस मामले में सेल्समैन टीकेश्वर ध्रुव कहतें है कि सोमवार रात मे ताला टूटा है 42 कट्टा चांवल एक कट्टा शक्कर की चोरी हुई है। मंगलवार को सुबह पता चला है हमनें पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इधर स्थल पर चोरी के राशन ले जाने लिए किसी भी चार पहिया वाहन का कोई निशान नही दिखाई दिया है। शाखा प्रबंधक हरिराम ध्रुव कहते हैं कि चोरी की घटना का रिपोर्ट छुरा थाने में दर्ज करा दिये है ।
छुरा क्षेत्र में पीडीएस राशन की हेरा फेरी, 42 कट्टा चावल 1 कट्टा शक्कर की चोरी
