प्रांतीय वॉच

मॉडर्न पेट्रोलिंग कार से लखनपुरी जाकर  यातायात पुलिस ने  ग्रामीणों को दी समझाइश

Share this

कांकेर वॉच ब्यूरो ….ज़िले के यातायात प्रभारी रोशन कौशिक कांकेर तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी यातायात सुचारू करने हेतु इरादा कर चुके हैं और उस पर प्रतिदिन अमल भी कर रहे हैं। आज उन्होंने अपनी टीम को आधुनिकतम पेट्रोलिंग वाहन क्रमांक 2 के अधिकारियों कर्मचारियों को ग्राम लखनपुरी भेजा जो कि इस नेशनल हाईवे पर स्थित एक महत्वपूर्ण कस्बा है। यहां से होकर हजारों वाहन प्रतिदिन आवागमन करते हैं। अनेक बार लखनपुरी तथा आसपास के गांवों में नेशनल हाईवे पर ही भयंकर दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। जिसके कारण लोगों में अंधविश्वास फैलता जा रहा है कि लखनपुरी तथा आसपास का नेशनल हाईवे अक्सर लोगों की जान लेता है इस तरह अंधविश्वासों से गांव शहर बदनाम होते रहते हैं जबकि वाहन अंधाधुंध चलाने वाले ऐसी गलत बातों की आड़ में बचते रहते हैं। पेट्रोलिंग वाहन से पहुंचकर अधिकारियों कर्मचारियों ने गांव वालों को इकट्ठा कर समझाया कि यातायात के नियमों का अगर कड़ाई से पालन किया जाए तो ना दुर्घटनाएं हो और  ना अंधविश्वास फैले। ग्रामीणों से यातायात टीम ने अनुरोध किया कि किसी भी दुर्घटना की स्थिति में हमारी पेट्रोलिंग गाड़ी के नंबर पर सूचित करें तो गाड़ी 10:15 मिनट में ही हाजिर होकर स्थिति को संभालने में लग जाएगी। यह मोबाइल नंबर है 0 1 94791 92478 तथा दूसरी पेट्रोलिंग वाहन का नंबर है 02 94791 92479– यह दोनों वाहन आधुनिकतम सुविधाओं वाली पेट्रोलिंग गाड़ियां हैं जो पूरी तरह कंप्यूटराइज हैं तथा दुर्घटना होने की स्थिति में बहुत अधिक उपयोगी हैं। ग्रामीणों ने बहुत ध्यान से यातायात अधिकारी महोदय की बातें सुनी और आश्वासन दिया कि दुर्घटनाओं से बचने हेतु हम लोग अंधविश्वासों पर ना जाकर उपरोक्त मोबाइल नंबरों पर यातायात पुलिस को तत्काल सूचना देंगे ताकि किसी की जान बचाई जा सके और किसी को सुविधा पूर्वक बिना कष्ट अस्पताल पहुंचाया जा सके। ज्ञातव्य है कि कांकेर  ज़िला पुलिस की यह दोनों गाड़ियां विगत 3 दिनों से नेशनल हाईवे पर चौबीसों घंटे गश्त लगा रही हैं। आशा की जा रही है कि आधुनिकतम पेट्रोलिंग वाहनों की गश्त तथा यातायात प्रभारी और उनकी टीम के प्रयास तथा जन जागरूकता के चलते जिले में यातायात संबंधी दुर्घटनाएं शीघ्र ही कम होने लगेगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *