प्रांतीय वॉच

नहीं थम रहा कोरोना का कहर, कसडोल विकासखंड में फिर मिले 34 मरीज

Share this
  • जिले में कुल 129 नये कोरोना मरीज़ों की पहचान
कसडोल : जिले में आज कोरोना के 129 नए मरीज़ों की पहचान की गई है। वहीं 7 मरीज़ों को इलाज़ के बाद छुट्टी दे दी गई। सबसे ज्यादा 37 मरीज़ भाटापारा विकासखण्ड से हैं। इसके बाद कसडोल विकासखण्ड से 34 मरीज़, पलारी विकासखण्ड से 20 मरीज़, बलौदाबाजार विकासखण्ड से 19 मरीज़, बिलाईगढ़ विकासखण्ड से 10 मरीज़ और सिमगा विकासखण्ड से 9 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इन्हें मिलाकर जिले में अब तक  2206 लोग कोरोना महामारी से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 942 मरीज़ों  को इलाज़ के बाद छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल 1240 मरीज़ सक्रिय हैं, जिनका उपचार जिला कोविड अस्पताल सहित विकासखण्डों में संचालित कोविड केयर सेण्टरों और होम आइसोलेशन में किया जा रहा है। कोरोना की जांच हेतु आज 805 लोगों का सैंपलिंग किया गया । सबसे ज्यादा 365 जांच कसडोल में किया गया ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *