बागबाहरा : प्रदेश एनएचएम संघ के आह्वान पर कल से संविदा स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर रहेंगे इसकी जानकारी आशीष वर्मा (अध्यक्ष विकासखंड संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी) ने दी है उन्होंने बताया कि एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी के नियमितीकरण को लेकर राज्य शासन उपेक्षापूर्ण रवैया अपना रही है । कोरोना संकट काल मे एनएचएम कार्यकर्ताओ द्वारा प्रमुखता से सामने आकर कोरोना वारियर्स की तरह काम किया गया प्रशासन द्वारा समान काम तो कराया लेकिन संविदा होने के कारण समान वेतन नही दिया गया और तो और हम संविदा कर्मचारियों के लिए कोई सकारात्मक रुख भी नही अपनाया गया जिसके चलते संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों में खासा रोष देखने को मिल रहा है।
जिसके कारण कल 19 सितंबर से एनएचएम संघ द्वारा नियमितीकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है । गौरतलब हो कि एनएचएम संघ द्वारा नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंप पूर्व में ही अपनी मांगों को रखा गया था ।