- कोरोना ड्यूटी में नहीं आ रहे 15 कर्मचारियों को एसडीएम का नोटिस, 3 दिन में मांगा जवाब
- केशकाल में कोविड-19 पर्यवेक्षण ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही हुई उजागर
केशकाल : एक ओर जहां शासन प्रशासन द्वारा जिले में कोरोना संक्रमण पर रोकथाम लगाने के लिए भरसक प्रयास किये जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर केशकाल ब्लॉक में कलेक्टर के द्वारा दिये गए आदेशों की खुलेआम अवहेलना करते हुए कोविड-19 ड्यूटी में लगाए गए कर्मचारियों के द्वारा अपने कार्यों के प्रति कोताही बरती जा रही है। जिस पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के द्वारा कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है तथा संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई की बात कही है। आपको बता दें कि जिला कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के द्वारा कोंडागांव जिले में कोरोना वायरस के दस्तक देने के पूर्व ही स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों की टीम को मिला कर कोविड-19 से लड़ाई के लिए रणनीति तय्यार की गई थी। जिसके लिए जिले में मिलने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों से अन्य लोगो मे संक्रमण फैलने से रोकने के लिए के सभी ब्लॉकों में एक पर्यवेक्षण टीम का गठन किया गया था। जिसके लिए गठित टीम के सभी शासकीय कर्मचारियों के द्वारा कलेक्टर के आदेशानुसार ट्रेनिंग भी दी गयी थी। इस पर्यवेक्षण टीम की कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने में अहम भूमिका होती है, जिनका कार्य होता है कि ब्लॉक में मिलने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कर आस-पास के लोगों की लिस्टिंग कर के उनकी कोरोना जांच करवाना सुनिश्चित करना है। लेकिन केशकाल ब्लॉक में गठित पर्यवेक्षण टीम के 15 कर्मचारी जिन्हें जनपद पंचायत केशकाल में ट्रेनिंग दी गयी थी लेकिन उनके द्वारा आज पर्यंत तक ड्यूटी में उपस्थिति दर्ज नही करवाई गई है। इस विषय पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.के. बिसेन ने बताया कि इन सभी कर्मचारियों को हमारे द्वारा प्रतिदिन फ़ोन के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन इनमें से कुछ लोगों का फोन बंद रहता है, कुछ काल उठाते ही नहीं वही कुछ लोगों के द्वारा स्वास्थ्य व अन्य कई प्रकार के बहाने बताए जाते हैं। जिसके कारण कोरोना संक्रमण केशकाल ब्लॉक में लगातार अपनी पैठ बनाता जा रहा है जिसके फलस्वरूप अब तक 108 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। बीएमओ के द्वारा इन समस्याओं को लेकर सक्षम अधिकारियों को लगातार पत्राचार के माध्यम से अवगत करवाया जा चुका है लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नही हुई है।
संतोषजनक जवाब न मिलने पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई
एसडीएम दीनदयाल मण्डावी ने इस विषय पर बताया कि केशकाल बीएमओ डॉ. डी.के. बिसेन ने एक लिखित सूचना दिया था जिसमे बताया गया था कि एक्टिव सर्विलेंस के लिए बनाई गई 5 टीम के कुछ कर्मचारी ड्यूटी से नदारद हैं। जिन्हें लगातार फोन पर सम्पर्क करने के बाद भी उक्त कर्मचारियों ने आज दिनांक तक अपनी उपस्थिति दर्ज नही करवाई है। जिन्हें आज मैंने कारण बताओ नोटिस भेज दिया है, तथा यदि उनके द्वारा संतोषजनक जवाब नही मिलता या आगे कार्य नही किया जाता तो उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए प्रस्तावित किया जाएगा।