धमतरी : कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य के निर्देशानुसार जिले में बिना मास्क लगाए घूमने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज रत्नाबांधा चैक में बिना मास्क पहने 34 व्यक्तियों पर कार्रवाई करते हुए 1700 रूपए की जुर्माना राशि वसूली गई। नगर पंचायत कुरूद द्वारा बिना मास्क के घूमने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई, जिसके तहत 42 लोगों पर 2620 रूपए का जुर्माना लगाया गया। इसी तरह मगरलोड में बिना मास्क लगाए अनावश्यक घूमने वाले 56 व्यक्तियों से 5600 रूपए का जुर्माना वसूला गया।
दिव्यांगजनों को मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल और ब्रेल किट किया गया प्रदाय
पूर्व में एल्मिको द्वारा शिविर में चयनित दिव्यांग हितग्राहियों को आज उप संचालक, समाज कल्याण द्वारा मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल और ब्रेल किट प्रदाय किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम परेवाडीह निवासी दिव्यांग श्री हेम नारायण साहू को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल प्रदाय की गई। इसी तरह दृष्टिबाधित दिव्यांग कुमारी बसंती साहू को विभाग द्वारा ब्रेल किट प्रदाय किया गया।