केशकाल : केशकाल नगरीय क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना अब अपने पैर पसार चुका है, जिसके चलते प्रतिदिन दर्जनों की सँख्या में कोरोना के नए केस निकल कर समने आ रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार शाम तक कि रिपोर्ट के अनुसार एक ही परिवार के 33 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं केशकाल ब्लॉक में अब तक कुल 128 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की जा चुकी है।
आपको बता दें कि इन दिनों कोरोना का प्रकोप तेजी से फैल रहा है जिसमे गुरुवार को केशकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच के दौरान केशकाल विकासखंड अंतर्गत बहिगांव के एक ही परिवार के 15 लोगों की जांच में कोरोना पॉजिटिव आये थे। जिसे देखते हुए बहिगांव में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा विशेष जांच शिविर लगाया गया था जिसमे जांच के दौरान पुनः उसी परिवार के 18 और सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए है। खबर फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया है। खबर की पुष्टि करते हुए खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.के. बिसेन ने बताया कि शुक्रवार को जांच के दौरान कुल 20 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है जिसमें बहिगांव से 18, सिंगनपुर से 1 व विश्रामपुरी से 1 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
इस सम्बंध में केशकाल एसडीएम दीनदयाल मंडावी से बात करने पर उन्होंने बताया कि यदि हमे कोरोना संक्रमण पर रोकथाम लगानी है तो लोगों में जागरूकता होनी बहुत जरूरी है। जब तक लोगों के अंदर कोरोना के प्रति जागरूकता नही आएगी तब तक संक्रमण इसी तरह फैलता रहेगा। साथ ही एसडीएम ने नगरवासियों से जिला प्रशासन द्वारा दी गयी गाइडलाइंस का गम्भीरता से पालन करने की समझाइश दी है।