प्रांतीय वॉच

17 किलो गांजा के साथ 3 गांजा तस्कर गिफ़्तार

Share this
  • हुण्डई आई 10 कार के दरवाजे के अंदर छिपाकर किया जा रहा था अवैध गांजे का परिवहन
फरसगांव/केशकाल : कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से) के निर्देषन में ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनंत कुमार साहू के मार्गदर्षन एवं पुलिस अनुविभागिय अधिकारी फरसगांव पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में दिनांक 17/09/2020 को मुखबिर के सूचना के आधार पर थाना फरसगांव के सामने एन.एच. 30 पर नाका लगाकर जगदलपुर की ओर से आ रही हुण्डई आई 10 कार को रोका गया कार में बैठे व्यक्तियों से नाम पता पुछने पर अपना नाम टिंकू नागर उर्फ धर्मेन्द्र नागर पिता मुंषीलाल नागर उम्र 25 वर्ष जाति नट निवासी ग्राम तपाकी नगरिया गडिया चैराहा करहैल थाना करहैल, जिला मैनपुरी उ0प्र0, सरोज कुमार नागर पिताा जनक लाल नागर जाति नट उम्र 32 वर्ष ग्राम चिरौली पुल के पास थाना औरिया जिला औरिया उ0प्र0, प्रबल प्रताप सिंह पिता पातिराम उम्र 40 वर्ष जाति काछी साकिन मंदरावली थाना करहैल जिला मैनरपुरी उ0प्र0 का होना बताये।
         उपरोक्त व्यक्तियों एवं हुण्डई आई 10 कार की तलाशी लेने पर कार के पांचो दरवाजे के अंदर छुपाकर रखे भुरे रंग के टेप से लपेटा हुआ 28 पैकेट कुल 17 किलो 400 ग्राम गांजा जैसा मादक पदार्थ बरामद किया गया एवं आरोपीगणों के कब्जे से 03 नग मोबाईल, 02 नग ड्राईविंग लायसेंष, नगदी रकम 1440 रूपये बरामद किया गया। आरोपियों से पुछताछ करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा को उडिसा से लेकर बिक्री हेतु जिला औैरैया उ0प्र0 लेकर जाना बताये बरामद किये गांजे की अनुमानित कीमत 83000 रूपये है।
      आरोपीगण द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा का तस्करी करना पाये जाने से आरोपीगणों के विरूद्ध थाना फरसगांव में अप.क्रमांकं 89/20 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर आज दिनांक 18/09/2020 को माननीय न्यायालय भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही उप निरी. विवेक सेंगर, प्र. आर. उमेष बाघमारे, आर. कृष्ण कुमार सोनवानी,  आर. कृष्ण कुमार साहू, आर. सलीम तिग्गा , आर. भुवन प्रधान की  भुमिका अहम रही।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *