जांजगीर-चाम्पा : जांजगीर की जिला जेल में कोरोना ने दस्तक दी है और 15 विचाराधीन बंदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसमें 2 बंदी की हालत नाजुक है, जिन्हें कोविड हास्पिटल में भर्ती किया गया है, वहीं अन्य 13 पॉजिटिव बंदियों का जेल भी इलाज किया जा रहा है. यहां जिला जेल में 250 से अधिक बंदी है. सभी की जांच की जाएगी. जांजगीर एसडीएम मेनका प्रधान ने कहा है कि बैरकों को सैनेटारॉइज किया गया है. बंदियों का उपचार चल रहा है. सम्पर्क में आए अन्य बंदियों की जांच की जाएगी.
जिला जेल के 15 बंदी कोरोना पॉजिटिव मिले, 2 बंदी की हालत नाजुक
