मैनपुर – विकासखंड मैनपुर में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है आज गुरुवार को फिर से 15 नए कोरोना पॉजिटिव केस का मामला सामने आया है जिसमें एक ही गांव जाड़ापदर से 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज तथा कुल्हाड़ीघाट से 2 और गोहरपदर झरगांव से 1 कोरोंना के प्रकरण सामने आए हैं। चिकित्सा अधिकारी कालेश्वर नेगी ने कहा है कि ऐसे में लोगो को चाहिए कि एक जिम्मेदार नागरिक बनते हुवे जबतक कोई अति आवश्यक काम न हो तो घर से बाहर न निकले क्योकि कोरोना रूपी महामारी से बचने का सिर्फ और सिर्फ एक ही उपाय है कि घर मे रहे और सिर्फ घर मे ही रहे । बाहर निकलने से बचे । शोसलडिस्टेनसिंग का पालन करे और मास्क का प्रयोग करें
मैनपुर में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं, एक ही गांव से 12 कोरोना पॉजिटिव
