प्रांतीय वॉच

पिता संग पुत्री ने गले मे लगाया फंदा, फंदे मे अनेक अनसुलझे सवाल 

Share this
गरियाबंद : छुरा विकास खंण्ड के दूरस्थ ग्राम गोंदलाबाहरा में ह्र्दय विदारक घटना प्रकाश में आई है। इस घटना से आस पास के ग्रामीण हतप्रभ है। इस क्षेत्र मे इस तरह की पहली घटना है, जब जवान बेटी और बाप की लाश एक साथ फांसी के फंदे पर लटकते मिली है।
बताया जा रहा है कि ग्राम गोदलाबाहरा निवासी मुन्डा मांझी ध्रुव (55)अपने भरे पुरे परिवार के साथ खेती मजदूरी कर सुखमय जीवन बिता रहे थे। आज अचानक ऐसा क्या हुआ कि अपनी ही पुत्री के साथ फांसी के फंदे पर दोनों की लाश पायी गयी जबकि सुबह तक सब कुछ सामान्य था। परिवार के लोग ,गांव वाले या पड़ोसी इस मामले कुछ समझ ही नहीं पा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार मुन्डा मांझी ने आज सुबह अपने अन्य परिवार के सदस्यों को खेती कार्य के लिए खेतो मे भेज दिया था , स्वयं अपनी बेटी कुमारी रेखा ध्रुव (23) के साथ घर पर ही रह गये थे ।
परिवार के सदस्यों ने दोपहर ग्यारह -बारह बजे के आसपास खेत से घर वापस आकर देखा तो घर के म्यांर लकडी मे पिता मुन्डा मांझी पुत्री रेखा धु्व फांसी के फंदे मे झूल रहे थे। घरवालों ने पडोसियों की मदद से जिंदा होने की आशा में तत्काल फंदे से बाप बेटी को उतार कर देखा तो दोनों बाप बेटी के प्राण पखेरु उड चुके थे।
तत्काल छुरा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा कर शव को पीएम के लिए छुरा मरचुरी भेज दिया है,  जहाँ पीएम के पश्चात शव को परिजनो को सौप दिया है।
इस घटना के कारणों की जांच के लिए छुरा पुलिस जुट गई है। सवाल ये खड़े हो रहे हैं कि बाप बेटी दोनों ने अपने अपने गले पर फंदा डाल कर मौत को गले लगाया या पिता बेटी को लटका कर खुद भी फंदे पर लटक गया ? अनेक अनसुलझे सवाल है जिसे छुरा पुलिस को सुलझाना है । पारिवारिक जन पिता पुत्री के फांसी लगाने के कारणों से अनभिज्ञ है।
छुरा थाना प्रभारी राजेश जगत सभी पहुलुओं को रखकर जांच कर रहे है । पीएम रिपोर्ट से कुछ सवालों के जवाब मिलने की उम्मीद है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *