प्रांतीय वॉच

जिले के कोविड हॉस्पिटल में मरीज की मौत 

Share this
गरियाबंद : जिले के डेडिकेटेट कोविड हॉस्पिटल में आज एक मरीज मौत हो गई है। इस हॉस्पिटल में किसी मरीज की मौत का ये पहला मामला है। कोविड हॉस्पिटल प्रभारी डॉ जय पटेल से मिली जानकारी के अनुसार 70 वर्षीय पेशेंट को 11 सितंबर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था , उन्हें पहले से ही थायराइड शुगर व लकवे की शिकायत थी। जिला अस्पताल में भर्ती होने के बाद जांच में पाया गया कि उन्हें निमोनिया भी है। उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद गंभीर अवस्था मे 11 सितंबर शाम के वक्त कोविड हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। डॉ जय पटेल के अनुसार भर्ती के बाद से ही मरीज बेहोश चल रहे थे। बताया जा रहा है कि वे गरियाबंद नगर के ही निवासी,  व्यवसायी तथा एक निजी स्कूल संचालक के पिता थे। आज दोपहर के करीब उनकी मौत हो गई।
जिले के कोविड अस्पताल में किसी मरीज की मौत का ये पहला मामला है, किन्तु अब तक जिले में 7 कोरोना मरीजो की मौत हो चुकी है। बुधवार छुरा विकाशखण्ड के ग्राम कोसम बूड़ा निवासी कोरोना पेशेंट की मौत का मामला सामने आया है । बताया गया  कि इस ग्राम के एक व्यक्ति और उसके पुत्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी ,इससे पहले की उसे कोविड हॉस्पिटल तक लाया जाता ,एम्बुलेंस में बैठते ना बैठते उसे हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई । गुरुवार 17 सितंबर तक कोविड अस्पताल में 35  मरीजों के एडमिड रहने की जानकारी मिली है। इनमें से दो की हालात गंभीर बतायी जा रही है।
गुरुवार शाम तक 42 पॉजिटिव 
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 17 सितंबर गुरुवार शाम तक जिले 42 कोरोना संक्रमित मिले हैं इनमें से सर्वाधिक 15 पॉजिटिव मैनपुर क्षेत्र से राजिम क्षेत्र से 12 देवभोग इलाके से 7 , गरियाबंद से 5 जबकि छुरा विकाशखण्ड से 3 पॉजिटिव मिले हैं।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *