दिल्ली। .अब देश के सरकारी बैंक एसबीआई ने एक अनोखी पहल की है |
टाइटन से करार,YONO से लैस घड़ी
दरअसल, एसबीआई ने वॉच कंपनी टाइटन के साथ एक समझौता किया है. इस समझौते के तहत टाइटन ऐसी घड़ियां पेश कर रहा है, जो बिना कॉन्टैक्ट के भुगतान सुविधा देने में सक्षम हैं. मतलब ये कि आपको शॉपिंग के वक्त पेमेंट के लिए कार्ड के इस्तेमाल की जरूरत नहीं होगी। एसबीआई ने बताया कि इन घड़ियों को उसके मोबाइल बैंकिंग ऐप SBI YONO से लैस किया गया है. इन घड़ियों की मदद से उपभोक्ता अब पॉइंट ऑफ सेल (POS) मशीनों से बिना डेबिट कार्ड इस्तेमाल किए भुगतान कर सकेंगे।

