छत्तीसगढ़ : प्रदेश एन. एच. एम. कर्मचारी संघ के द्वारा संविदा स्वास्थय कर्मियों के जायज मांगो को लेकर दिनांक 19 सितंबर 2020 से अनिश्चित कालीन आंदोलन करने का घोषणा कर दिया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश एन. एच. एम. कर्मचारी संघ के द्वारा आंदोलन के एलान पर सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी ने कहा यह सरकार के वादा खिलाफी का दुष्परिणाम है कि इस भयंकर कोरोना काल मे भी स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ मानी जाने वाली छत्तीसगढ़ स्वास्थ विभाग अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय स्तर के स्वास्थ्य कार्यक्रम मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ, टीकाकरण, परिवार नियोजन, गैर संचारी रोग, क्षय नियंत्रण, तम्बाखू नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ, पोषण नियंत्रण कार्यक्रम सहित कई महत्वपूर्ण शाखाएं आने वाले दिनों में अनिश्चितकालीन हड़ताल करने पर आमादा हो रहे है।
अमित जोगी ने कहा अगर ऐसा होता है तो पूरी व्यवस्था ध्वस्त हो जाएगी और खामियाजा राज्य की जनता को भुगतना पड़ेगा इसलिए सरकार समय रहते कुम्भकर्णीय नींद से जागे और स्वास्थ्य कर्मियों की मांगों को अविलंब पूरा करें।