- टिकरापारा ,सिद्धार्थ चौक, सुंदर नगर लक्ष्मीनगर ,भैरव नगर में घरों को किया सैनिटाइज
रायपुर । रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में छाया विधायक श्री कन्हैया अग्रवाल के माध्यम से कोरोना प्रभावित घरों को सेनेटाइज करने के साथ ही काढा वितरण, टेंपरेचर एवं ऑक्सीजन जांचने का कार्य भी अनवरत दूसरे दिन जारी रहा ।
कन्हैया फैंस क्लब के सुरेश बाफना ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि आज सुंदर नगर सिद्धार्थ चौक टिकरापारा भैरव नगर लक्ष्मी नगर में कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर सैनिटाइज करने के साथ ही आसपास के घरों दुकानों एवं भैरव नगर में जैन मंदिर परिसर को सेनेटाइज किया गया । उन्होंने बताया कि सैनिटाइज करने के लिए हमारी चार अलग-अलग टीम विधानसभा क्षेत्र में कार्यरत है । उन्होंने बताया कि आज फैंस क्लब के द्वारा बूढ़ेश्वर मंदिर चौक ,कालीबाड़ी एवं चंगोराभाठा में काढ़ा का वितरण करने के साथ काढा वार्डों में भी भिजवाया गया । आज लगभग 12 मीटर काढ़ा बनाकर वितरित किया गया साथ ही सैकड़ों लोगों के आक्सीजन एवं टेंपरेचर की जांच की गई । सेवा कार्य में सर्व श्री पुरुषोत्तम शर्मा, नागेंद्र वोरा, राजू नायक, राजा भट्टर, कल्पना सागर ,सुनील ध्रुव ,गुड्डू साहू ,महेश सोनी ,प्रवीण चंद्राकर, निक्की खान ,शैलेश श्रीवास्तव ,विक्रांत शिर्के,अनु मरई प्रमुख रूप से शामिल थे ।काढ़ा वितरण सैनिटाइजेशन की सेवा कल भी अनवरत जारी रहेगी ।

