जांजगीर-चाम्पा : जांजगीर के कोविड सेंटर में भर्ती कोरोना मरीज युवक ने हास्पिटल से भागकर ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली. खोखसा फाटक के पास 25 साल कोरोना पॉजिटिव युवक ने खुदकुशी कर ली. घटना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मृतक ययवक कुलीपोटा गांव का रहने वाला था. 15 सितम्बर को कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कुलीपोटा के युवक को जांजगीर के कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था. यहां पहले दिन से युवक परेशान था, अव्यवस्था को लेकर परिजन को बताया था और डिस्चार्ज करने की जिद पर था. परिजन को घर ले जाकर इलाज कराने की बात करता था.आज तड़के 4 बजे युवक ने कोविड हास्पिटल से भागकर ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली. इस घटना के बाद सवाल यह भी है कि कोविड सेंटर में सुरक्षा के बाद भी युवक, हास्पिटल से भागा कैसे, कोविड सेंटर में भी बड़ी लापरवाही सामने आई है. आपको बता दें, अगस्त में भी कोविड सेंटर में डभरा क्षेत्र के 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज ने कोविड सेंटर में ही फांसी लगाकर खुदकुशी की थी.
कोविड अस्पताल से भागकर कोरोना पॉजिटिव मरीज ने ट्रेन से कटकर की खुदकुशी
