- कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर पहुंचा 108
केशकाल : केशकाल विकासखंड में कोरोना संक्रमण का रिकॉर्ड टूट गया है। 1 ही दिन में यहां 19 कोरोना संक्रमित मरीज मील है, जिसमें से 1 परिवार के 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बीएमओ डॉ. डी.के. बिसेन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, केशकाल विकासखंड अंतर्गत अब तक 108 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की जा चुकी हैं। आने वाले समय में यह आंकड़ा और अधिक बढ़ने की संभावना है।
लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए एसडीएम दीनदयाल मण्डावी के द्वारा हर्रापडाव वार्ड को कण्टेन्मेंट जोन घोषित कर दिया गया है साथ ही ग्राम चिखलाडीही के एक मोहल्ले को भी कण्टेन्मेंट जोन घोषित कर दिया गया है।