प्रांतीय वॉच

सहायक आरक्षक लक्ष्मण माड़वी पर प्राणघातक हमले में शामिल 01माओवादी गिरफ्तार । 

Share this

 

(बीजापुर ब्यूरो) समैया पागे –: दिनांक 14.09.2020 को थाना तोयनार में पदस्थ सहायक आरक्षक लक्ष्मण माड़वी को माओवादियों के द्वारा ग्राम मिड़ते जंगल के पास धारदार हथियार, टंगिया, गुप्ती एवं लाठी डण्डा से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिये । घायल जवाना को तत्काल उपचार हेतु हेलीकाप्टर के माध्यम से रायपुर भेजा गया था। पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी तोयनार द्वारा मुखबीर एवं गवाहो से लिये गये कथनों के आधार पर घटना में शामिल माओवादियों एवं सहयोगियों का पता तलाश किया गया । सूचना पर दिनांक 16.09.2020 को घटना में शामिल आरोपी प्रेम कुमार तेलम पिता स्व0भीमा जाति मुरिया उम्र 24 वर्ष साकिन मिड़ते को पकड़ा गया । मेमोरण्डम कथन के आधार पर आरोपी के कब्जे से एवं पेश करने पर घटना में प्रयुक्त छुरी एवं नुकिला सरिया बरामद किया गया । आरोपी से बारिकी से पुछताछ पर बताया कि लक्ष्मण माड़वी आरोपी की घर आना जाना था, घटना दिन को आरोपी द्वारा धोखे से मिलने के लिये एरमनार रोड की ओर बुलाया था जहां पूर्व से घात लगाये माओवादी बैठे थे जैसे ही लक्ष्मण वहां पहुंचा माओवादियों के द्वारा टंगिया, गुप्ती, धारदार हथियार से हमला कर दिये, आरोपी द्वारा पुछताछ पर घटना में शामिल अन्य माओवादियों एवं सहयोगियों के नाम का खुलासा हुआ है। शीघ्र ही अन्य आरोपियों का पता तलाश एवं गिरफ्तारी की कार्यवाही की जावेगी। सहायक आरक्षक लक्ष्मण थाना कुटरू क्षेत्रान्तर्गत ग्राम केतुलनार का निवासी है, माओवादियों के द्वारा क्षेत्र के माओवादियों एवं सहयोगियों की सूचना पुलिस को देने एवं गिरफ्तारी में सहयोग करने के नाम से क्षेत्र के सहायक आरक्षकां पर हमला कर रहे है। विधि विरूद्ध क्रिया कलाप एवं माओवादी घटना में शामिल क्षेत्र के माओवादियों एवं उनके सहयागियों की गिरफ्तारी हुई है । बौखलाहट में लगातार माओवादी घटना को अंजाम दे रहे है। पकड़े गये माओवादी प्रेम कुमार तेलम को थाना तोयनार में विधिवत कार्यवाही उपरान्त दिनांक 16.09.2020 को विधिवत गिरफ्तारी उपरान्त न्यायीक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *