- कोरोना मरीजों का ईलाज संवेदनशीलता से हो : वोरा
दुर्ग : विधायक अरुण वोरा ने शहर के नागरिकों से कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने एवं जिला प्रशासन व स्वास्थ्य अमले को कोरोना मरीजों के इलाज में अधिक संवेदनशीलता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोविड की वैक्सीन आने तक मास्क, सेनेटाइजर, साबुन से बार बार हाथ धोना और स्वयं को भीड़ भाड़ से दूर रखना ही कोरोना से सबसे बेहतर बचाव है। कोरोना काल में घर ही सबसे सुरक्षित स्थान है जहां आम जन स्वयं की और अपने परिजनों की सुरक्षा कर सकते हैं। तेजी से फैल रहे संक्रमण पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए श्री वोरा ने जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर कहा कि अस्पतालों में लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना आए, आक्सीजन लेवल में कमी, बुखार, सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षण वाले मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो। दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। सभी के लिए यह परिस्थितियां अभूतपूर्व है और पूरी मानवता एक गंभीर संकट का सामना कर रही है इस दौरान शासन-प्रशासन और जनता के बीच भरोसा एवं परस्पर सहयोग आवश्यक है। कोरोना से जंग सामूहिक प्रयासों से ही जीती जा सकती है।